मिली जानकारी के अनुसार अम्बिकापुरी एक्सटेंशन स्थित कंप्यूटर बाबा के मठ पर जिला प्रशासन और नगर निगम की टीम कार्रवाई करने यहां पहुंची है।

इंदौर (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): आपको बता दें की कंप्यूटर बाबा के तीसरे ठिकाने पर प्रशासन कार्रवाई को अंजाम दे रहा है। सुपर कॉरिडोर पर प्रशासन ने कार्रवाई की है। यहां से 20 हज़ार वर्गफीट ज़मीन अतिक्रमण से मुक्त कराई गई है।
कार्रवाई के दौरान अधिकारियों को जमीन से जुड़े कई अहम दस्तावेज भी मिले हैं। प्रशासन ने साफ किया है कि तोड़फोड़ की कार्रवाई नहीं की जाएगी। जगह को खाली कराकर रहवासी संघ को कब्जा सौंपा जाएगा।
इससे पहले कल गोम्टगिरी स्थित आश्रम पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई प्रशासन ने की थी। कंप्यूटर बाबा पर 46 एकड़ गौशाला की जमीन पर कब्जे का आरोप है।
रविवार सुबह सुबह नगर निगम और जिला प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया था। इस मामले में कंप्यूटर बाबा को 2 महीने पहले नोटिस दिया था ।
आज की कार्रवाई के दौरान मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद है। कार्रवाई के दौरान कंप्यूटर बाबा सहित 5 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान विवाद की आशंका को देखते हुए कंप्यूटर बाबा सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया था।