नवीन दिशा-निर्देशानुसार अधिक भीड़ जुटने वाले स्थानों पर कैमरों से सतत निगरानी रखी जाएगी। साथ ही सांपघर और शेर के बाड़े के सामने दर्शकों को एकत्रित नहीं होने दिया जाएगा। 52 एकड़ में फैले चिड़ियाघर में एक बार में सिर्फ एक हजार दर्शकों को प्रवेश दिया जाएगा।
इंदौर (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): दर्शकों और जानवरों की सुरक्षा को देखते हुए चिड़ियाघर प्रबंधन ने कई कदम उठाए हैं। कोरोना के चलते 16 मार्च से बंद चिड़ियाघर सोमवार से फिर दर्शकों के लिए खुलेगा। हालांकि प्ले जोन फिलहाल बंद रहेगा।
अवकाश के दिन में बदलाव करते हुए सोमवार के बजाय रविवार को किया गया है। प्रबंधन ने शारीरिक दूरी के पालन के लिए पिंजरों के सामने मार्किंग की है। दर्शक जालियां और रेलिंग नहीं छू सकेंगे। परिसर में थूकने पर दर्शकों पर तत्काल स्पॉट फाइन किया जाएगा।
समय-समय पर समीक्षा कर आवश्यक बदलाव किए जाएंगे। नगर निगम के अपर आयुक्त एस. कृष्ण चैतन्य का कहना है कि कोरोना को देखते हुए चिड़ियाघर में बार-बार सैनिटाइजेशन किया जाएगा।
प्रवेश द्वार पर स्कैनर से टिकट स्कैन होगा। इसके बाद सुरक्षाकर्मी की निगरानी में मुंह पर मास्क और शारीरिक दूरी के साथ दर्शकों को प्रवेश मिलेगा। टिकट की ऑनलाइन बुकिंग भी की जा सकेगी। चिड़ियाघर प्रभारी डॉ. उत्तम यादव ने बताया कि टचलेस इंट्री के तहत दर्शक ऑनलाइन टिकट बुक कर सकेंगे।
टिकट खिड़की पर टिकट की राशि जमा कराने के बाद मशीन से निकला टिकट सीधे दर्शकों के हाथ में पहुंचेगा।