राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। अपनी फोटो और वीडियो को सार्वजनिक अथवा निजी तौर पर साझा करने की सुविधा देने वाले इस ऐप को लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। यही वजह है कि लगातार इसके यूजर्स की संख्या बढ़ती ही जा रही है। आज बहुत सारे लोग इसका पर्सनल व प्रोफेशनल कामों के लिए इस्तेमाल करते हैं। इंस्टाग्राम पर आपके एक्टिव होने का टाइम अन्य लोग देख सकते हैं। दरअसल, अन्य सोशल नेटवर्किंग ऐप्स की तरह ही इसमें भी यूजर्स देख सकते हैं कि आप आखिरी बार ऐप पर कब एक्टिव थे, लेकिन कई लोग इस जानकारी को सबके साथ साझा नहीं करना चाहते। इसके लिए वो इस फीचर को डिसेबल कर देते हैं। अगर आप भी अपना ऑनलाइन स्टेटस सबसे छिपाना चाहते हैं, तो आप ये स्टेप फॉलो कर सकते हैं। आपने जिसे डीएम किया है वो आपके ऑनलाइन स्टेटस या रिसेंट एक्टिव को देख सकते हैं। हालांकि, आप सेटिंग में बदलाव कर के इस फीचर को डिसेबल भी कर सकते हैं इसके लिए आपको सबसे पहले इंस्टाग्राम ऐप ओपन करना होगा। ऐप ओपन होने पर आपको लोअर राइट कॉर्नर में मौजूद प्रोफाइल इमेज पर क्लिक करके प्रोफाइल सेक्शन में जाना है। इसके बाद हेमबर्गर मेन्यू से सेटिंग को चूज करें। इसके बाद आपको सेटिंग में प्राइवेसी के ऑप्शन पर जाकर ऐक्टिव स्टेटस पर क्लिक करना होगा। इस पेज पर एक्टिविटी स्टेटस बाय डिफॉल्ट इनेबल रहता है, जिसे टच करके आप इसे ऑफ कर सकते हैं। ऐसा करने पर आपकी इंस्टाग्राम एक्टिविटी बंद हो जाएगी। इसके डिसेबल होने के बाद कोई भी आपकी ऑनलाइन एक्टिविटी को नहीं देख सकेगा। दरअसल, आपकी एक्टिविटी केवल वही लोग देक सकते हैं जिसे आप फॉलो करते हैं या जिनके साथ आप चैट करते हैं। इस सेटिंग से आप उनसे भी अपना स्टेटस छिपा सकते हैं।