राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि | रूबीना दिलैक इंस्टाग्राम पर अक्सर ही अपने फोटोशूट की तस्वीरें साझा करती रहती हैं। जिसमे उनका खूबसूरत लुक फैंस को दीवाना बना देता है। सिंपल एथिनिक लुक से लेकर स्टनिंग वेस्टर्न आउटफिट में रूबीना का लुक काफी शानदार नजर आता है। इस बार भी जब रूबीना ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर साझा की तो गॉर्जियस लुक नजर आया। वहीं उनकी ड्रेस स्प्रिंट समर के लिहाज से बिल्कुल परफेक्ट नजर आई। ऐसे में रूबीना की ये मैक्सी ड्रेस समर लुक के लिए शानदार है। जिसे रूबीना ने चंकी नेकपीस के साथ पूरा लुक दिया है। वहीं बालों में वेवी कर्ल के साथ ही रूबीना बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। जबकि पिंक लिपस्टिक और मस्कारे की डबलकोट से भरपूर आई लैशेज लुक को खास बना रहे हैं। रूबीना का ओवरऑल लुक काफी इंप्रेसिव दिख रहा है।