राष्ट्र आजकल / जीतेन्द्र सेन / बैरसिया /नगर में विजय दशमी दशहरा पर्व दशहरा मैदान में मनाया जाएगा दशहरा मैदान पर रावण वध लीला का मंचन देखने हजारों की संख्या में भीड़ आती है। दशहरा पर्व को देखते हुए मंगलवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश कौशल ने बैरसिया तहसीलदार सुनील शर्मा के साथ दशहरा मैदान एबं दुर्गा प्रतिमा विसर्जन घाट का निरीक्षण किया दशहरा मैदान में होने वाली भीड़ के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम करने और सुरक्षा पर विशेष नजर रखने के थाना प्रभारी कैलाश भरद्वाज को निर्देश दिए इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश कौशल एवं तहसीलदार सुनील शर्मा ने हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष मुकेश बैरागी एवं रामलीला कमेटी अध्यक्ष जीतेन्द्र साहू उपाध्यक्ष पत्रकार राजेश शर्मा से विजय दशमी पर्व एवं दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के संबंध में पूर्ण जानकारी ली रामलीला कमेटी अध्यक्ष जितेंद्र साहू ने बताया कि विजयदशमी दशहरा पर्व शुक्रवार को दशहरा मैदान में मनाया जाएगा इसके बाद नगर में शोभायात्रा निकाली जाएगी शोभायात्रा नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए रामलीला मैदान पर पहुंचकर पूजा अर्चना के बाद संपन्न होगी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश कौशल ने कहा कि इस बार दशहरा पर्व पर कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा। उन्होंने सभी से अपील की है कि कोरोना गाइडलाइन के हिसाब से ही दशहरा पर्व मनाए और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करें उन्होंने कहा कि सुरक्षा के लिए लोक निर्माण नगर पालिका नगर रक्षा समिति सहित विशेष पुलिस अधिकारी तैनात रहेंगे जो हर गतिविधियों पर नजर रखेंगे इस अवसर पर नगर के वरिष्ठ समाजसेवी दीपक दुबे हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष मुकेश बैरागी रामलीला कमेटी अध्यक्ष जितेंद्र साहू जिला ग्रामीण कांग्रेश कार्यवाहक अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा नीरज नामदेव लोक निर्माण विभाग नगरपालिका के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।