राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। एपल की ऑफिशियल वेबसाइट पर 128GB वाले iPhone 13 को 79,900 रुपये की कीमत पर लिस्ट किया गया है। जबकि iPhone 13 128GB स्टोरेज वेरियंट को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर 9,901 रुपये के डिस्काउंट के साथ 69,999 रुपये की कीमत पर लिस्ट किया गया है। इसी के साथ फोन को एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर नो-कॉस्ट ईएमआई और 2,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। वहीं एक्सिस बैंक कार्ड पर 5 फीसदी का कैशबैक मिल रहा है। इतना ही नहीं फ्लिपकार्ट iPhone 13 पर 19,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है। इन सभी कैशबैक और एक्सचेंज ऑफर के बाद फोन को 50,000 से भी कम कीमत में खरीदा जा सकता है। वहीं आप iPhone 11 64GB स्टोरेज वेरियंट को फ्लिपकार्ट पर बैंक क्रेडिट कार्ड, कैशबैक और एक्सचेंज ऑफर के बाद 25 हजार से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं। iPhone 13 में 6.1 इंच की रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले मिलती है, जिसकी ब्राइटनेस 1000 निट्स है। iPhone 13 में 6 कोर सीपीयू वाला A15 बायोनिक प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा इसमें 16 कोर न्यूरल इंजन है। iPhone 13 के साथ 512 जीबी तक की स्टोरेज मिलेगी। iPhone 13 में 12 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। साथ में वाइड एंगल कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/1.6 है। इसके साथ सेंसर ऑप्टिकल स्टेबलाइजेशन का सपोर्ट भी है। फोन का दूसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड है, जिसका अपर्चर f/2.4 है। आईफोन 13 में 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।