राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। आईफोन से पीसी या कंप्यूटर में डेटा ट्रांसफर करने के लिए फोटोज एप की मदद ली जा सकती है। आगे जानिए फोटोज ट्रांसफर करने का पूरा स्टेप।
• सबसे पहले यूएसबी केबल के जरिए आईफोन को कंप्यूटर या पीसी से कनेक्ट करें।
• अगर आईफोन लॉक हैं तो उसे कंप्यूटर या पीसी से कनेक्ट करने के बाद अनलॉक करें।
• इसके बाद आपको ट्रस्ट डिस कंप्यूटर प्रोम्प्ट दिखाई देगा। इसे परमिशन देने के बाद ही पीसी आईफोन पर एक्सेस ले पाएगा।
• फिर पीसी में विंडोज बटन पर क्लिक करें और फोटोज एप खोलें।
• इंपोर्ट को सेलेक्ट करें और आगे के निर्देश फॉलो करें।
• इसके बाद जिन फोटोज को पीसी या कंप्यूटर में ट्रांसफर करना चाहते हैं, उन्हें सेलेक्ट करें और फोटोज को कहां पर सेव करना है, उसकी लोकेशन सेलेक्ट करें।
• थोड़े इंतजार के बाद आईफोन से फोटोज पीसी या कंप्यूटर में ट्रांसफर हो जाएगी।