यह खुलासा हुआ कि रैना और CSK टीम प्रबंधन के बीच होटल के कमरे को लेकर विवाद हुआ था और उनकी मांग की अनदेखी की वजह से उन्होंने IPL से हटने का फैसला किया।

CSK टीम प्रबंधन ने कहा था कि Suresh Raina निजी कारणों से वापस लौट गए, जबकि रैना ने कहा कि वे बच्चों की वजह से इस लीग से हटे थे। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के अनुभवी बल्लेबाज Suresh Raina अचानक यूएई से भारत लौट आए थे और उनके IPL 2020 से हटने को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थी।
सीएसके की टीम के दो खिलाड़ियों समेत कुल 13 सदस्य जब कोरोना पॉजिटिव पाए गए तो रैना का भय और भी ज्यादा बढ़ गया। सुरेश रैना वैसा ही कमरा चाहते थे जैसा टीम के कप्तान महेंद्रसिंह धोनी को दिया गया था। रैना ने जब इस बारे में टीम प्रबंधन से दूसरे कमरे की बात की तो मामला सुलझ नहीं पाया। कप्तान महेंद्रसिंह धोनी ने भी उन्हें समझाना चाहा, लेकिन बात बिगड़ गई और रैना ने आईपीएल छोड़ भारत लौटने का फैसला किया।
यह बात सामने आई है कि जब से CSK 21 अगस्त को दुबई पहुंची थी, रैना होटल के उस कमरे से खुश नहीं थे जो उन्हें दिया गया था। रैना कोरोना को लेकर कठोर प्रोटोकॉल चाहते थे। रैना के कमरे में उचित बालकनी नहीं थी, जबकि कोरोना प्रोटोकॉल की वजह से खिलाड़ियों को अपने कमरे में ही अधिकांश समय बिताना है।
चेन्नई सुपर किंग्स हमेशा से एक परिवार रही है और सभी वरिष्ठ खिलाड़ियों ने एक साथ रहना सीख लिया है। श्रीनिवासन ने कहा कि टीम रैना के एपिसोड से बाहर आ गई है। मेरा सोचना है कि अगर आप अनिच्छुक या खुश नहीं हैं तो वापस लौट जाइए। मैं किसी को भी कुछ करने के लिए दबाव नहीं बनाता। कई बार सफलता आपके सिर पर चढ़ जाती है। रैना को बाद में यह अहसास होगा कि उन्हें क्या नुकसान (11 करोड़ रुपए) होगा और वे वापस लौटना चाहेंगे।
CSK के मालिक और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने कहा है कि Suresh Raina के अचानक चले जाने से टीम को धक्का तो लगा है, लेकिन कप्तान MS Dhoni ने स्थिति को संभाल लिया है। क्रिकेटर पुराने दिनों के तुनक मिजाज अभिनेता की तरह होते हैं।