सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग-16 के 40वें मुकाबले में दिल्ली को 9 रन से हराया:मौजूदा सीजन में तीसरी जीत

- Advertisement -
- Advertisement -

सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग-16 के 40वें मुकाबले में दिल्ली को 9 रन से हराया:मौजूदा सीजन में तीसरी जीत

राष्ट्र आजकल/ प्रतिनिधि

सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग-16 के 40वें मुकाबले में दिल्ली को 9 रन से हराया। यह हैदराबाद की दिल्ली पर लगातार 5 हार के बाद पहली जीत है। टीम ने दिल्ली को उसी के होमग्राउंड में हराया। यह हैदराबाद की इस सीजन में तीसरी जीत है, जबकि दिल्ली की छठी हार है।

अरुण जेटली स्टेडियम में हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 197 रन बना दिए। 198 रन का टारगेट चेज करते हुए दिल्ली के बल्लेबाज ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 188 रन ही बना सके।

• अभिषेक शर्मा की पारी टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी हैदराबाद ने शुरुआत में 2 विकेट गंवा दिए थे। यहां से अभिषेक शर्मा ने एक एंड सभाले रखा और टीम का स्कोर 10 ओवर में 100 के पार पहुंचाया। उन्होंने 36 गेंदों पर 12 चौकों और एक छक्के की मदद से 67 रन बनाए।

• क्लासेन-समद की पार्टनरशिप 12वें ओवर में अभिषेक के विकेट के बाद हेनरिक क्लासेन ने अब्दुल समद के साथ पार्टनरशिप की। दोनों ने 53 रन जोड़े और टीम का स्कोर 160 के पार पहुंचाया। क्लासेन आखिर तक टिके रहे, वह 53 पर नॉटआउट रहे और टीम का स्कोर 197 तक पहुंचाया।

• सॉल्ट-मार्श के विकेट 198 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी दिल्ली ने पहले ही ओवर में डेविड वॉर्नर का विकेट गंवा दिया। यहां से मिचेल मार्श और फिल सॉल्ट ने 112 रन की पार्टनरशिप कर 10 से ज्यादा के रेट से रन बनाए। लेकिन 12वें ओवर में मयंक मारकंडे ने अपनी ही बॉलिंग पर शानदार कैच लेकर सॉल्ट को पवेलियन भेज दिया। सॉल्ट के बाद दिल्ली ने लगातार विकेट गंवाए, मार्श भी 14वें ओवर में आउट हुए और टीम टारगेट से 9 रन दूर रह गई।

ऐसे गिरे दिल्ली के विकेट

• पहला: भुवनेश्वर कुमार ने पहले ओवर की दूसरी बॉल पर कप्तान डेविड वॉर्नर को बोल्ड कर दिया।

• दूसरा : मयंक मारकंडे ने 12वें ओवर की दूसरी बॉल पर फिल सॉल्ट को कॉट एंड बोल्ड किया।

• तीसरा : हेनरिक क्लासेन ने अभिषेक शर्मा की बॉल पर मनीष पांडेय को स्टंप कर दिया।

• चौथा: 14वें ओवर की दूसरी बॉल पर अकील हुसैन ने मार्श को मार्करम के हाथों कैच कराया।

• पांचवां : 16वें ओवर की चौथी बॉल पर मयंक मारकंडे ने प्रियम गर्ग को बोल्ड कर दिया।

• छठा : 17वें ओवर की 5वीं बॉल पर नटराजन ने सरफराज खान को बोल्ड कर दिया।

ऐसे गिरे हैदराबाद के विकेट…

• पहला: तीसरे ओवर की तीसरी बॉल ईशांत शर्मा ने बाउंसर फेंकी। मयंक अग्रवाल विकेटकीपर के हाथों कैच हो गए। उन्होंने 5 रन बनाए।

• दूसरा: पांचवें ओवर की दूसरी बॉल मिचेल मार्श ने फुलर लेंथ फेंकी। राहुल त्रिपाठी कवर्स पर कैच हो गए। उन्होंने 6 गेंद पर 10 रन बनाए।

• तीसरा: 10वें ओवर की दूसरी बॉल मिचेल मार्श ने शॉर्ट पिच फेंकी। ऐडन मार्करम डीप मिड-विकेट पर कैच हो गए, उन्होंने 8 रन बनाए।

• चौथा: 10वें ओवर की चौथी गेंद मार्श ने बैक ऑफ लेंथ फेंकी। हैरी ब्रूक मिड-विकेट पर कैच हो गए, वह अपना खाता भी नहीं खोल सके।

• पांचवां: 12वें ओवर की तीसरीबॉल अक्षर पटेल ने ऑफ स्टंप पर फुलर लेंथ फेंकी। अभिषेक शर्मा लॉन्ग ऑन पर कैच हो गए, उन्होंने 36 गेंद पर 67 रन बनाए।

• छठा: 17वें ओवर की आखिरी गेंद मिचेल मार्श ने स्लोअर शॉर्ट बॉल फेंकी। अब्दुल समद विकेट के पीछे कैच हो गए, उन्होंने 21 गेंद पर 28 रन बनाए।

- Advertisement -

Latest news

रूस पर यूक्रेन का एक और अटैक, पहले अमेरिकी और अब ब्रिटिश मिसाइल से हमला

राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि I यूक्रेन का रूस पर हमला करने का दावा किया जा रहा है। रॉयटर्स के मुताबिक, बुधवार को...
- Advertisement -

ज़रूर पढ़े

इंदौर: नाबालिग को हुआ पंजाब के लड़के से प्रेम, पबजी खेल से हुई थी दोनों की जान- पहचान, पहुँच गयी पंजाब उससे मिलने

परिजनों की गुमशुदगी की शिकायत पर; पुलिस ने कॉल डिटेल निकाली तो दस दिन बाद आरोपी और लड़की को इंदौर ले आई।...

सिंधिया: किसने क्या किया- क्या नहीं किया, कांग्रेस को खुद नहीं पता अपने नेताओं के बारे में

कांग्रेस खुद ही नहीं जानती कि उनके नेता ने क्या किया और क्या नहीं. कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले ज्योतिरादित्य...

Related news

सोने-चांदी की कीमतों में फिर उछाल, जानें हफ्ते के पहले दिन क्या है गोल्ड-सिल्वर का रेट

राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि I सोने-चांदी की कीमतों में आज (18 नवंबर) बड़ी बढ़त देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स...

रूस पर यूक्रेन का एक और अटैक, पहले अमेरिकी और अब ब्रिटिश मिसाइल से हमला

राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि I यूक्रेन का रूस पर हमला करने का दावा किया जा रहा है। रॉयटर्स के मुताबिक, बुधवार को...

सर्दी के चलते स्कूलों की टाइमिंग बदली, जानें नया शेड्यूल

राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि I देश में ठंड के साथ-साथ कोहरे का असर भी लगातार बढ़ते जा रहा है। बिहार में कोहरे...

कनाडा से भारत आ रहे यात्रियों को पहले से ज्यादा जांच का सामना करना पड़ रहा

राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि I भारत और कनाडा में बढ़ते तनावों के बीच ट्रूडो सरकार ने भारत आने वाले यात्रियों की सुरक्षा...
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here