राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि । IPL का 8वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स ने 6 विकेट से जीत लिया है। पंजाब ने 138 का टारगेट दिया था, जिसे KKR ने 15वें ओवर में हासिल कर लिया। आंद्रे रसेल ने ताबड़तोड़ 70 रन की पारी खेली और 8 सिक्स लगाए। पंजाब की ओर से सबसे सफल बॉलर रहे राहुल चाहर, जिन्होंने 2 विकेट लिए।
पंजाब की बल्लेबाजी कुछ खास नहीं रही। टॉप ऑर्डर में भानुका राजपक्षे ने 31 रन बनाए और उनके अलावा बाकी बैटर खास नहीं कर सके। 10वें नंबर पर उतरे कगिसो रबाडा ने 25 रन पारी खेलकर टीम की लाज बचाई और स्कोर 137 तक पहुंचाया। कोलकाता की ओर से उमेश यादव ने शानदार गेंदबाजी की और 4 विकेट लिए।
आंद्रे रसेल ने तूफानी पारी खेलते हुए 31 गेंदों पर नाबाद 70 रन बनाए। रसेल ने 26 गेंदों में अपने IPL करियर का 10वां अर्धशतक पूरा किया। अपनी पारी में 8 छक्के लगाने वाले रसेल ने इस टूर्नामेंट में अपने 150 छक्के भी पूरे कर लिए हैं। IPL में 150+ सिक्स लगाने वाले आंद्रे रसेल 12वें खिलाड़ी बने। कोलकाता की जीत में उन्होंने 5वें विकेट के लिए सैम बिलिंग्स (24) के साथ 47 गेंदों पर नाबाद 90 रन भी जोड़े।
पंजाब के लिए पहला IPL मैच खेल रहे कगिसो रबाडा 16 गेंदों में 25 रन बनाकर आउट हुए। अपनी पारी में उन्होंने 4 चौके और 1 छक्का लगाया। रबाडा की तूफानी पारी पर ब्रेक आंद्रे रसेल ने लगाया। साउथी ने लॉन्ग ऑफ से भागते हुए आए और डाइव लगाकर कगिसो का बेहतरीन कैच पकड़ा।