राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। ईरान में एक बार फिर महिलाओं के हिजाब पहनने पर सख्ती शुरू हो गई है। BBC की रिपोर्ट के मुताबिक, मॉरैलिटी पुलिस ने हिजाब नहीं पहनने पर एक 16 साल की लड़की की पिटाई की। इसके बाद टीनेजर कोमा में चली गई।
अस्पताल में भर्ती अर्मिता गेरावंड नाम की इस टीनेजर की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। हादसे से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है।
वीडियो ईरान के शोहदा मेट्रो स्टेशन का है। इसमें कुछ लड़कियां अर्मिता को बेहोशी की हालत में ट्रेन से बाहर निकालती हुई दिख रही हैं। ह्यूमन राइट्स ग्रुप हेनगाव का कहना है कि अर्मिता का ये हाल मॉरैलिटी पुलिस ने किया है।
दूसरी तरफ पुलिस का कहना है कि ब्लड प्रेशर कम होने की वजह से लड़की ट्रेन में गिर गई और उसके सिर में गहरी चोट आ गई। ये घटना कब हुई फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है।
ह्यूमन राइट्स ग्रुप हेनगाव का कहना है कि पुलिस की पिटाई के बाद इस मामले को दबाने के लिए हाई सिक्योरिटी में टीनेजर का इलाज करवाया जा रहा है। उसके परिवारवालों के फोन जब्त कर लिए गए हैं। वहीं, इस पूरे मामले को कवर करने पहुंची लोकल मीडिया की पत्रकार को हिरासत में ले लिया गया है।
एम्स्टर्डम के रेडियो जमनेह ने सुत्रों का नाम नहीं बताते हुए जानकारी दी कि ट्रेन में घुसते समय टीनेजर ने हिजाब नहीं पहना था, इस वजह से मॉरैलिटी पुलिस ने उसे धक्का दिया। इसके बाद वो ट्रेन में लगे लोहे के पोल से टकरा गई। उसके सिर पर गहरी चोट आई।