राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। बिग बॉस सीजन 15 को अपना विनर मिल ही गया। तेजस्वी प्रकाश प्रतीक सहजपाल को पीछे छोड़ इस बिग बॉस की विजेता बनीं। इसी के साथ ही उनके सीरियल नागिन 6 में भी काम करने का खुलासा हुआ। बिग बॉस 15 के फिनाले स्टेज से ही नागिन 6 में तेजस्वी की एंट्री की घोषणा हुई। नागिन की अगली सीरीज में तेजस्वी नागिन बन लोगों को डराएंगी। बता दें कि तेजस्वी बिगबॉस के घर में भी अपने खूबसूरत लुक की वजह से फैंस पर जादू चलाते दिखी थीं। बिगबॉस सीज 15 के ग्रैड फिनाले में तेजस्वी ने काले रंग का शिमरी गाउन पहना था। जिसकी हेमलाइन एस्मेट्रिक लुक थाई के पास से शुरू थी। वहीं इस ड्रेस की प्लजिंग नेकलाइन के साथ शोल्डर पर पतली स्ट्राईप थी। वहीं बस्ट एरिया पर फेदर लगा था। जिसके साथ तेजस्वी ने मिड पार्टीशन स्लीक हेयर स्टाइल बना रखी थी। तेजस्वी भोली-भाली सूरत के साथ टीवी पर कई सारे किरदार में नजर आ चुकी हैं। वैसे तेजस्वी देसी लुक वाले किरदार को छोड़ अब बिग बॉस के घऱ से हॉट लुक में नजर आने लगी हैं। फैशन के मामले में वो घर में भी काफी स्टाइलिश नजर आ रही थीं। तेजस्वी के सोशल मीडिया अकाउंट पर उनके ग्लैमरस लुक की झलक देखने को मिल जाती है।