राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि | रिपोर्ट्स की मानें तो शो के मेकर्स जन्नत जुबैर के दोस्त फैजल शेख के साथ भी बातचीत कर रहे हैं। लेकिन सूत्रों के हिसाब से जन्नत जुबेर का बिग बॉस 16 में आना हो गया है फाइनल आपको बता दें कि मिस्टर फैजू सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर हैं। वह जन्नत के साथ कई वीडियो कर चुके हैं। मिस्टर फैजू फिलहाल ‘झलक दिखला जा 10’ में नजर आ रहे हैं। अगर मेकर्स के साथ मिस्टर फैजू की बातचीत पक्की हो जाती है तो फिर ‘झलक दिखला जा’ के हिसाब से बिग बॉस में उनकी एंट्री की तैयारी की जाएगी। जन्नत जुबैर रहमानी और मिस्टर फैजू हाल ही स्टंट बेस्ड रिएलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ में नजर आए थे। जन्नत जुबैर रहमानी और मिस्टर फैजू के अलावा अभिनेत्री टीना दत्ता के नाम की भी चर्चा है।
दावा किया जा रहा है कि इस बार टीना दत्ता भी इस चर्चित शो में नजर आने वाली हैं। सूत्रों के मुताबिक, ‘कुछ सेलेब्रिटीज के साथ बात चल रही है। टीना दत्ता और जन्नत जुबैर शो के लिए कन्फर्म प्रतिभागी हैं। हम उम्मीद कर रहे हैं कि फैजू के नाम पर भी जल्दी मुहर लग जाए। हमने कुछ रिएलिटी शोज के प्रतिभागियों को भी अप्रोच किया है।’ बिग बॉस 16′ के लिए सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स, अब्दू रोजिक और जस्ट सुलर को भी अप्रोच किए जाने की खबरें हैं। हाल ही में जब पैपाराजी ने मिस्टर फैजू से ‘बिग बॉस 16’ में जाने के बारे में पूछा था तो उन्होंने कहा था, ‘आप जहां-जहां सोचोगे, मैं वहीं पहुंच जाऊंगा।’ मिस्टर फैजू के प्रवक्ता की तरफ से भी यह कहा गया है कि मेकर्स के साथ अभी बातचीत चल रही है।