राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। सर्राफा बाजार में इस हफ्ते सोने-चांदी के दामों में गिरावट देखी गई है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार इस हफ्ते सोना 574 रुपए सस्ता होकर 47,544 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। इस हफ्ते की शुरुआत में यानी 29 नवंबर को ये 48,118 रुपए पर था।
इस हफ्ते चांदी में बड़ी गिरावट देखी गई है। इस हफ्ते की शुरुआत में ये 63,095 रुपए पर थी जो अब 60,843 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। यानी इस हफ्ते इसकी कीमत में 2,252 रुपए की बढ़ोतरी हुई है।
केडिया कमोडिटी के डायरेक्टर अजय केडिया कहते हैं कि देश और दुनिया में महंगाई बढ़ रही है। इसके अलावा कई देशों में कोरोना के नए वैरिएंट ‘ओमिक्रॉन’ के आने के बाद मामले फिर बढ़ने लगे हैं। इससे सोने को सपोर्ट मिलेगा और ये अगले एक साल में 55 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है।
IIFL सिक्योरिटीज के कमोडिटी एंड करेंसी ट्रेड के वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता कहते हैं कि ब्याज दरों में बढ़ोतरी पर यूएस फेड का उदासीन रुख और बढ़ती महंगाई पहले ही सोने को सपोर्ट कर रही है। ऐसे में अब ओमिक्रॉन वायरस की खबर के बाद सोने की कीमतों में उछाल आने की पुरी संभावना है। मार्च 2022 तक सोना 52 हजार तक जा सकता है।