राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि । साल 2021 खत्म हो रहा है और जल्द ही नया साल आ जाएगा। नया साल केवल घर का कलेंडर नहीं बदलेगा, बल्कि नई उम्मीदें और सपने भी लेकर आएगा। ऐसे में इस साल के अंत और नए साल के स्वागत के लिए लोग उत्साहित हैं। नए साल की शुरुआत लोग अपने अपने तरीके से करते हैं। कोई पार्टी करता है, तो कोई नए साल पर घूमने का प्लान बनाता है। घर से बाहर लोग अपने परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ वक्त बिताते हैं। इस साल न्यू ईयर ईव और पहली जनवरी को वीकेंड है। ऐसे में कई लोगों ने नए साल के मौके पर यात्रा पर जाने की योजना बनाई होगी। हालांकि साल के अंत तक कोरोना के मामले बढ़ने और ओमिक्रॉन का संकट आने के कारण लोग असमंजस में हैं कि नए साल पर कैसे सुरक्षित यात्रा करें। घर से बाहर जाते समय इस बात का ध्यान रखें कि आप और आपके साथियों ने मास्क लगाया हो। सैनिटाइजर का इस्तेमाल करते रहें। ताकि कोरोना फैलने की संभावना कम हो जाए। अगर आप नए साल पर घर से बाहर जा रहे हैं तो पहले ये जान लें कि जहां आप जा रहे हैं वहां कोरोना को लेकर क्या प्रोटोकाॅल या पाबंदियां लगी हुई हैं। जैसे पर्यटकों के लिए डेस्टिनेशन खुला है या नहीं? एंटी के लिए आरटीपीसीआर और वैक्सीनेशन रिपोर्ट जरूरी है या नहीं? ये जानकारी होने के बाद ही बाहर जाएं ।