राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि, इंदौर। आइटी कंपनी के मालिक मीत कनोड़िया के पैरों से यह सुनकर जमीन खिसक गई कि उसकी पत्नी नैना तो शादीशुदा है। गुरुग्राम निवासी नैना ने अविवाहित बता कर शादी की थी और पांच साल से मीत के साथ ही रह रही थी। मीत के पास यह फोन काल वाइस आवर इंटरनेट प्रोटोकाल यानी वीओआइपी से आया था जिसमें विदेशी नंबर डिस्प्ले होते है। कालर की बात सुनने के बाद मीत नैना के बारे में सोच ही रहा था कि उसको इस बार टेलिग्राम एप पर पीडीएफ फाइल मिली जो नैना और उसके पहले पति अक्षय अग्रवाल के बीच हुए तलाक से संबंधित थे। इस मामले में शनिवार को इंदौर के भंवरकुआं थाना में एफआइआर भी दर्ज हो चुकी है। मीत के पिता मधुसूदन कनोड़िया परिवहन अधिकारी(डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर) रहे हैं। नैना मूलत: सेक्टर-49 रोजवड़ सिटी ब्लाक सी गुरुग्राम हरियाणा की हैं। उसने 15 दिसंबर 2018 को मीत से एमआर-10 स्थित बड़े रिसोर्ट में शादी की थी। रिश्ता मधुसूदन के दोस्त पूर्व आरटीओ मोहन सोनी और सुनील सक्सेना की मौजूदगी में तय हुआ था। नैना की तरफ से उसका भाई अमन सिंघल, भाभी मनन, मां सुनीता सिंघल घर आई थी। तब भी नैना और उसके परिजनों ने यह नहीं बताया कि उसकी अक्षय अग्रवाल से शादी हो चुकी है। लड़का-लड़की ने एक दूसरे को पसंद किया और दोनों परिवार ने रजामंदी से शादी भी हो गई। मीत ने शनिवार को भंवरकुआं थाना में एफआइआर दर्ज करवाते हुए एसआइ नीलमणि ठाकुर को बताया कि नैना का व्यवहार बदल गया था। वह दिल्ली शिप्ट होने का दबाव बनाने लगी थी। यह बात उसने नैना के परिजनों को भी बताई लेकिन उन्होंने भी उसका साथ दिया। नैना अब माता-पिता को अपमानित करने लगी थी। उसके ताने सुन-सुन कर मीत के पिता मधुसूदन बीमार हुए और मार्च 2023 में उनकी मौत हो गई। 3 अप्रैल को मीत मां को लेकर बेंगलुरु आ गया। मीत की बेंगलुरु में आइटी कंपनी है। इसके पूर्व वह लंदन में नौकरी करता था। बेंगलुरु में नैना ने विवाद किया और मीत से कहा कि वह उसकी मां इंदौर छोड़ कर आए।मीत ने थाना में शिकायत की तो पुलिस ने शनिवार रात नैना पर आइपीसी की धारा 420,417,177 और 495 के तहत एफआइआर दर्ज कर ली।