राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि | सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ जब से सई का एक्सीडेंट हुआ है तभी से पूरा चौहान परिवार बेहद परेशान है और लगातार अस्पताल के चक्कर काट रहा है वहीं विराट के रातों की निंद उड़ चुकी है, और जब से सई का एक्सीडेंट हुआ है विराट मैं घर की दहलीज पार नहीं की। क्योंकि सई को होश तो आ गया है लेकिन वो बोल नहीं पा रही हैं जिसकी वजह से विराट परेशान हो गया है और उसकी पूरी कोशिश है कि सई वापस से अपने पुराने अंदाज में लौट आए।
गुम है किसी के प्यार में लास्ट एपिसोड की कहानी में अब तक आपने देखा होगा कि होश आने के बाद भी सई की आवाज चली जाती है, ऐसे में विराट सई का पूरा ख्याल रखता है वही विराट सई को अपना हाथ से नारियल पानी भी पिलाता है और साथ दवाई भी दे रहा है. वहीं पुलकित परिवारवालों को बताता है कि सई की आवाज कुछ समय में लौट आएगी. इसी दौरान निनाद इस बात का ऐलान करता है कि वो सई को अपने घर की बहू मानने के लिए राजी है।
आप आगे देखेंगे की सई और विराट इस दौरान बेहद करीब आ रहे हैं और सारे गिले शिकवे भूलकर एक दूसरे का साथ दे रहे हैं और विराट इस दौरान सई से कई तरह की बातें कर रहा है. वहीं इस दौरान निनाद सई को पहली बार बेटा कहकर बुलाएगा और जिसके बाद विराट सई की चोटी बनाएगा और दोनों एक दूसरे की आंखों में खोते हुए नजर आएंगे।