राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। भोपाल के चूनाभट्टी थाना पुलिस ने एक जालसाज दंपती के खिलाफ धोखाधड़ी और अमानत में खयानत का केस दर्ज किया है। आरोपित दंपती ने एक एक निजी फाइनेंस कंपनी को अपनी फर्म का करोड़ों का टर्नओवर दिखाकर 40 लाख का लोन ले लिया। इसके बाद दोनों बिना किश्त चुकाय गायब हो गए। फासनेंस कंपनी ने जब उनकी फर्म और दिए गए एड्रेस पर पहुंच कर जांच की तो पता चला कि आरोपितों ने फर्जी तरीके से लोन हासिल किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। एएसआइ वीरमणि पांडेय ने बताया कि अरेरा कालोनी निवासी रणवीर सिंह (28) अमलताश काम्पलेक्स चूनाभट्टी निजी फाइनेंस कंपनी में लेखापाल हैं। उनकी कंपनी गोल्ड लोन के अलावा पर्सनल लोन भी देती है। वर्ष 2021 में बैरागढ़ निवासी सुरेश संगतानी और उनकी पत्नी उषा संगतानी ने उनकी कंपनी में कोराबार के लिए 40 लाख का लोन किया था। इस दौरान दंपती ने अपनी फर्म की गलत बैलेंस सीट पेश करते हुए फर्म का करोड़ों का टर्नओवर दिखाया था। लेकिन लोन लेने के बाद दंपती ने एक भी किस्त जमा नहीं की। इस फाइनेंस कंपनी ने जांच के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी, अमानत में खयानत और षड्यंत्र की एफआइआर दर्ज करवाई है।