
जबलपुर (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव व पूर्व पार्षद राजेश यादव के नेतृत्व में गोकलपुर में विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान जिला प्रशासन पर लापरवाही बरतने, स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराने, निजी अस्पतालों द्वारा कोरोना के नाम पर लूट सहित अन्य मामलों पर विरोध जताया गया।
युवा कांग्रेस द्वारा कोरोना के कारण प्रतिदिन बढ़ रहे मरीज और मरने वालों की संख्या में इजाफे को लेकर प्रशासन को घेरते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया। धरना प्रदर्शन और पुतला दहन के दौरान पुलिस से युवक कांग्रेस की धक्का-मुक्की भी हुई।
इस अवसर पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश यादव, शिव यादव, पूर्व पार्षद राजेश यादव, राजेंद्र मिश्रा, रघु तिवारी, टीटू जग्गी, अतुल डोंगरे, सुमित यादव, रविंद्र कुशवाहा, निशा ओझा, मनोज वर्मा, कमलेश सिंह आदि मौजूद रहे।