पिछले 24 घंटों में कोरोना पीड़ित तीन मरीजाें की मौत हुई है। जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सभी जगह से नए पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं।

जबलपुर (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): रविवार को जिले में कोरोना के अब तक के सर्वाधिक 251 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। कुल संक्रमिताें का आंकड़ा 8000 से सिर्फ 2 अंक ही पीछे है। जिले में एक दिन में सर्वाधिक मरीजों के मिलने का आंकड़ा रोज ही बढ़ता जा रहा है। शनिवार को 243 मरीजों का सर्वाधिक आंकड़े का रिकॉर्ड 24 घंटे में ही टूट गया।
जबलपुर के साथ यदि प्रदेश की बात करें तो, राजधानी भोपाल और आर्थिक राजधानी इंदौर में भी हालात बिगड़ते नज़र आ रहे हैं. इंदौर में 6 कोरोना मरीजों की मौत के साथ अब तक के सर्वाधिक 419 मरीज मिले। भोपाल में एक महिला डॉक्टर सहित 4 की मौत और 274 नए संक्रमित मिले।
अगर ग्वालियर की बात करें तो 3 की मौत के साथ 238 मरीज मिले।
प्रदेश के अन्य जिलों के हाल:
बालाघाट में 34, कटनी में 51, सिवनी में 48, दमोह में 14, मंडला में 43, डिंडौरी में 17, शहडोल में 86, डिंडौरी में 87, उमरिया में 8, सीधी में 26, सतना में 2 मौत व 41, रीवा में 2 की मौत व 25 संक्रमित, पन्ना में 1 मौत व 4 संक्रमित मिले हैं।