नए संक्रमितों के मुकाबले स्वस्थ होने वालों की संख्या में कमी के कारण एक्टिव मरीज भी बढ़े हैं। जिले में शनिवार नए पॉजिटिव आने के बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 1139 तक पहुँच गई है।
जबलपुर (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): शनिवार को अब तक के सर्वाधिक 196 नए पॉजिटिव मिले हैं। इन संक्रमितों में 60 वर्ष से अधिक उम्र के काफी लोग हैं, जोकि पूर्व में किसी न किसी बीमारी से पीड़ित हैं। जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, रोज ही 100 से अधिक नए मरीजों के मिलने के बाद अब यह आँकड़ा 200 के करीब तक पहुँच गया है।
मृतक को 26 अगस्त को बुखार, खाँसी, साँस की तकलीफ होने पर भर्ती किया गया था। मेडिकल कालेज के कई डाॅक्टर व माइक्रोबायोलॉजी विभाग के कर्मचारी संक्रमित मिलेे हैं। शनिवार को कोरोना से मौतों के आँकड़े में 3 का और इजाफा हुआ है। जिन मरीजों की मौत हुई उनमें दो मेडिकल तथा एक निजी अस्पताल में भर्ती थे।
मेडिकल में मृत हुए 65 और 54 साल के दोनों ही व्यक्ति मदन महल क्षेत्र में रहते थे। 65 वर्षीय वृद्ध शनिवार को सुबह बुखार और साँस की तकलीफ होने पर आए थे, 27 अगस्त को विक्टोरिया में हुई कोविड जाँच पॉजिटिव आई थी, दोपहर बाएकद उनकी मौत हुई।