जिले में जिस तेजी से नए केस बढ़ रहे हैं उसकी तुलना में अब स्वस्थ होने वालों की संख्या में लगभग 100 का अंतर आ गया है।

जबलपुर (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): रविवार को एक दिन के अब तक के सर्वाधिक 213 नए पॉजिटिव मरीज मिलने से संक्रमण की बढ़ती रफ्तार का अंदाजा लगाया जा सकता है। जिले में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है।
जिले में एक्टिव मामले अब 1232 हो गए हैं। यह संख्या आने वाले दिनों में और बढ़ने की संभावना जताई जा रही है, वहीं वृद्ध और गंभीर मरीजों के इलाज के साधन बढ़ाने की जरूरत महसूस की जा रही है।
पिछले 1000 मरीज मात्र सात दिन में आए हैं। रविवार को कोरोना से एक और मरीज की मौत हुई, कुल मौतों का आँकड़ा भी शतक के करीब 97 पर पहुँच गया है।
जिले में कोरोना के मामले पाँच हजार को पार कर 5147 पर पहुँच गए हैं।