जबलपुर: छोटे व्यापारियों से बिजली बिलों की वसूली को लेकर शासन के निर्देशों को दर-किनार कर जबरन दिखाई जा रही सख्ती

- Advertisement -
- Advertisement -

व्यापारियों के साथ बिजली बिलों को लेकर बरती जा रही सख्ती से आक्रोश पनप रहा है।

Source: Instagram

जबलपुर (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): अनियमित lockdown के कारण हुआ कारोबार ठप्प, फिर दिया गया अनाप-शनाप बिल और अब ऐसे में बिल जमा नहीं करने पर विद्युत कनेक्शन काटे जा रहे हैं, जबकि शासन द्वारा लगातार निर्देश दिए जा रहे हैं कि बिजली बिलों को लेकर सख्ती न बरती जाए, खासकर विद्युत कनेक्शन काटने की कार्रवाई न की जाए, मगर देखने में आ रहा है कि इन निर्देशों का बिजली कंपनी के अधिकारियों पर कोई असर नहीं दिख रहा है।

लॉकडाउन के दौरान भी भेजा गया अनाप-शनाप बिल वहीं 45 दिन की खपत की रीडिंग लेकर थमा दिया बिल, बढ़े स्लेब से उपभोक्ताओं को करना पड़ रहा भुगतान. पहले कोरोना के चलते व्यापार-कारोबार ठप रहे, जिससे बिगड़ी आर्थिक स्थिति से अभी ठीक ढँग से उभर भी नहीं पाए थे कि अब बिजली कंपनी ने जबरन बिल वसूली का अभियान छेड़ दिया है।

लॉकडाउन के दौरान व्यापार-कारोबार पूरी तरह बंद होने से सभी की आर्थिक स्थिति गड़बड़ा गई है। ऐसी स्थिति में अब किसी तरह से व्यापार चालू करने की संभावनाएँ तलाशी जा रही हैं, मगर बिजली कंपनी की बिलों को लेकर सख्ती कम नहीं हो रही है। छोटे व्यापारियों को राहत नहीं| छोटे और मध्यम व्यापारियों में इस बात को लेकर भी आक्रोश व्याप्त है कि चाहे शासन हो या फिर बिजली कंपनी दोनों ओर से बड़े व्यापारियों और औद्योगिक संस्थानों को फिक्स चार्ज में 6 माह की छूट प्रदान की गई है, मगर छोटे या मध्यम व्यापारियों को किसी प्रकार की राहत नहीं दी जा रही है।

कुछ व्यापारियों के बिल तो आज तक नहीं सुधरे हैं और वे सभी व्यापारी चक्कर लगा रहे हैं। जिस दौरान दुकानें बंद थीं उस वक्त मिनिमम चार्ज ही लिया गया और अब मीटरों में जो रीडिंग है उसका बिल लिया जा रहा है। व्यापारियों का कहना है कि बिलों को लेकर व्यापारियों की एक नहीं सुनी जा रही है। आश्चर्य की बात तो यह है कि लॉकडाउन के दौरान जब दुकानें व व्यापार पूरी तरह से बंद थे, तब भी अनाप-शनाप बिल दिए गए, जिन्हें सुधरवाने अनेक चक्कर अधिकारियों के लगाए गए।

उस वक्त भी व्यापारियों ने माँग रखी कि जब दुकानें बंद हैं तो इतने अधिक बिल कैसे आ गए, मगर अधिकारियों ने एक नहीं सुनी और मिनिमम चार्ज जमा कराने की बात कहकर बिल की राशि का पार्ट पेमेंट लिया गया।

आश्चर्य की बात तो यह है कि इस मामले में जब उपभोक्ता कंपनी के सेंट्रल कॉल सेंटर में शिकायत कर रहा है तो उनकी शिकायत तक दर्ज नहीं की जा रही है। बिजली कंपनी की इस अव्यवस्था के चलते उपभोक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है। पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधिकांश क्षेत्रों में निर्धारित तिथि पर बिजली की रीडिंग न होने से उपभोक्ताओं को बढ़े स्लेब पर भुगतान करना पड़ रहा है। निर्धारित समय पर रीडिंग नहीं होने से उपभोक्ताओं को 40 से 45 दिनों की खपत का बिल दिया जा रहा है।

डेढ़ माह की रीडिंग उपभोक्ताओं की दी जा रही है। समय पर रीडिंग न हाेने का एक कारण यह बताया जा रहा है कि एक किलोवाॅट तक के बिजली उपभोक्ताओं की पिछली बकाया राशि की वसूली स्थगित करने के कारण ही मीटर रीडिंग निर्धारित समय पर नहीं हो पा रही है। गौरतलब है कि बिजली उपभोक्ताओं को निर्धारित तिथि में मीटर रीडिंग न करने कोई आधिकारिक सूचना तक नहीं दी गई है। जब अचानक बढ़ी राशि का बिल उपभोक्ताओं के पास पहुँच रहा है तो उपभोक्ता सुधरवाने अधिकारियों के पास जा रहे हैं.

- Advertisement -

Latest news

онлайн доступ ко входу без ограничений.170

Волна казино онлайн - доступ ко входу без ограничений ...
- Advertisement -

ज़रूर पढ़े

इंदौर: नाबालिग को हुआ पंजाब के लड़के से प्रेम, पबजी खेल से हुई थी दोनों की जान- पहचान, पहुँच गयी पंजाब उससे मिलने

परिजनों की गुमशुदगी की शिकायत पर; पुलिस ने कॉल डिटेल निकाली तो दस दिन बाद आरोपी और लड़की को इंदौर ले आई।...

कमलनाथ के नरसिंहपुर आगमन को लेकर करेली ब्लाक कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न

राष्ट्र आजकल/पूनम दीक्षित/ करेली नरसिंहपुर: 19 मार्च को विशाल आमसभामध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का 19 मार्च को...

सिंधिया: किसने क्या किया- क्या नहीं किया, कांग्रेस को खुद नहीं पता अपने नेताओं के बारे में

कांग्रेस खुद ही नहीं जानती कि उनके नेता ने क्या किया और क्या नहीं. कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले ज्योतिरादित्य...

Related news

Букмекерская контора Mostbet.301 (2)

Мостбет зеркало - Букмекерская контора Mostbet ▶️ ИГРАТЬ ...

L’univers envoûtant de Prince Ali Casino

L'univers envoûtant de Prince Ali Casino Table des matières Découverte...

Rangliste over online casinoer uden licens i Danmark.1737

Rangliste over online casinoer uden licens i Danmark ▶️...

онлайн – Gama Casino Online – официальный сайт.1093

Гама казино онлайн - Gama Casino Online - официальный сайт ...
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here