महाकोशल चैंबर ऑफ कॉमर्स के सभाकक्ष में गुरुवार को यह निर्णय पूर्व मंत्री व विधायक अजय विश्नोई, कैंट विधायक अशोक रोहाणी की उपस्थिति में आयोजित बैठक में लिया गया।

जबलपुर (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): सभी व्यापारिक, औद्योगिक संगठन रविवार को पूर्ण अवकाश रखने को भी तैयार हैं। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए शहर में सुबह 10 से शाम 7 बजे तक ही व्यापार किया जाएगा।
सभी व्यापारिक संघ अपने सदस्यों से चर्चा करके इस निर्णय पर बनीं आम सहमति के निर्णय के पालन के लिए संपर्क करें। साथ ही आस-पास के क्षेत्रों पाटन, कटंगी, मझौली, सिहोरा आदि में सीमित व्यापार समय और दो दिवसीय साप्ताहिक अवकाश शनिवार व रविवार का निर्णय लिया गया है। चैंबर के मानसेवी मंत्री शंकर नाग्देव ने बताया कि कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने को लेकर विभिन्न व्यापारिक, औद्योगिक संगठनों की बैठक हुई।
इसमें व्यापारियों, व्यापार और उपभोक्ताओं को सुरक्षित रखने पर विचार-विमर्श करके निर्णय लिया गया। विधायकद्वय ने कहा कि कोरोना काल के कठिन समय में व्यापारी आम जनों के सबसे ज्यादा संपर्क में आते हैं। इससे दोनों तरफ संक्रमण बढ़ने का अंदेशा बना रहता है।
इसलिए कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के लिए गाइडलाइन का पालन करते हुए ही व्यापार करें। विधायक द्वय ने कहा कि जितना जरुरी आपका व्यापार है उतना आवश्यक आपका परिवार व कर्मचारी व आप स्वयं तथा ग्राहक हैं।
इस निर्णय के आशय का पत्र चैंबर के लिए भेजें, जिससे कि जिला प्रशासन से युक्तियुक्त व्यवस्था की मांग की जा सके। चेंबर अध्यक्ष रवि गुप्ता ने अपील की है कि सभी व्यापारिक संघ अपने सदस्यों को स्थिति की गंभीरता से अवगत कराकर निर्णय के तहत व्यावसायिक गतिविधियां व अवकाश दिवस का पालन करें।