सोमवार की शाम तक जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 1289 हो गई है। जिन मरीजों की मौत हुई, उनमें काँचघर निवासी 62 साल की महिला और संस्कार नगर की 45 साल की महिला के साथ ही धनवंतरी नगर के 75 साल के बुजुर्ग की मेडिकल में मौत हुई।

इंदौर में सोमवार को 6 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई और 295 मरीज मिले हैं। इसी तरह भोपाल में 04 की मौत हुई और 234 नए मरीज मिले हैं। ग्वालियर में 4 मौत के साथ 174 नए मरीज मिले। सोमवार को जिले में कोरोना के 182 नए संक्रमित मिले हैं, वहीं 3 नई मौतों के साथ अब तक कोरोना से 100 मरीजों की मौत हो चुकी है। लगातार बढ़ते संक्रमण और मौतों की संख्या के साथ ही एक्टिव मामले भी बढ़ रहे हैं।
प्रदेश में रिकार्ड 1885 संक्रमित- प्रदेश में सोमवार को अब तक एक दिन में रिकार्ड 1885 नए संक्रमित मामले सामने आए। बेकाबू होते संक्रमण की स्थिति यह है कि अब पॉजिटिवटी रेट भी 8.4 प्रतिशत पर पहुंच गया है।
