सूचना के अनुसार डॉक्टर ने जब पद चिन्हों को देखा तो तत्काल वाइल्ड लाइफ टीम को मौके पर बुलाया और जांच की गई। प्रारंभिक जांच में यह बताया गया है कि यह पद चिन्ह तेंदुए के ही हैं। वहीं दूसरी ओर कॉलेज से लगे सर्किट हाउस नंबर 2 में भी तेंदुआ की हरकत देखी गई है।

जबलपुर (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधी): एक बार फिर हुई तेंदुए की घुसपेठ… वेटरनरी महाविद्यालय स्थित डीन बंगले के पास सोमवार सुबह तेंदुए के पदचिन्ह मिले, डॉक्टर ने पद चिन्हों को देखकर वाइल्ड लाइफ टीम को मौके पर बुलाकर जांच शुरू कर दी है।
जांच में पता चला की तेंदुआ होने से जुड़े कोई चिन्ह नहीं मिले, लेकिन सोमवार को मिले पद चिन्ह के बाद यह तय हो गया है कि वेटरनरी कॉलेज में तेंदुआ मौजूद था। गौरतलब है कि एक दिन पहले वेटरनरी कॉलेज के कर्मचारी ने न्यूट्रीशन विभाग के पास तेंदुए को देखा था, जिसके बाद विवि की वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट और वन विभाग की टीम ने मुआयना किया।
वन विभाग ने वेटरनरी और सर्किट हाउस के आसपास रहने वालों को घर में रहने की हिदायत दी है। अब विभाग क्षेत्रों में कैमरे लगाकर निगरानी करने जा रहा है। वन विभाग ने सभी को सुरक्षित घर में रहने का कहा है। बताया जाता है कि वेटरनरी कॉलेज से लगे सर्किट हाउस में भी तेंदुआ देखा गया था।