प्रशासन का कहना है कि चार श्मशानों में अब हर दिन औसत से तीन गुना शव आ रहे हैं। इनमें सामान्य मौतें और कोविड संक्रमित भी शामिल हैं।

जबलपुर (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): प्रसाशन की माने तो औसतन से चार गुना ज्यादा मोतें हो रही दर्ज, जिसके चलते शमसान में जगह की हो रही दिक्कत. वहीं दूसरी ओर कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए हाईकोर्ट की मुख्यपीठ जबलपुर को 16 से 20 सितंबर तक बंद कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक़, जबलपुर के रानीताल श्मशान घाट में दाह संस्कार के लिए प्लेटफार्म नहीं मिला तो परिजनों ने शव को जमीन पर चिता बनाकर अंतिम संस्कार कर दिया।
वैसे देखा जाये तो, हाईकोर्ट बंद के दौरान हाईकोर्ट के दो दिन ही वर्किंग डे थे। 17 सितंबर को पितृपक्ष अमावस्या, 19 सितंबर को द्वितीय शनिवार और 20 सितंबर को रविवार का अवकाश है।