मंगलवार को कोरोना के 176 नए मरीज मिले, वहीं 201 संक्रमितों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया।

जबलपुर: जहां नए मरीजों की संख्या रोज ही 200 के पार जा रही थी अब यह घटकर कम हो गई है। जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में पिछले तीन-चार दिनों से कमी आ रही है।
जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या कम होती जा रही है, मंगलवार शाम को यहां 1318 कोरोना संक्रमित थे।
रिकवरी रेट अब 85 प्रतिशत से अधिक हो गया है। पिछले 24 घंटों में कोरोना से दो मरीजों की मौत हुई है, अब तक हुई मौतों का आंकड़ा 149 तक पहुंच गया है।