राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि | कोरोना संक्रमण को देखते हुए 10वीं और 12वीं की प्रीबोर्ड परीक्षाएं आज से शुरू हो गई। सभी स्कूलों में आज से प्रश्न पत्रों का वितरण भी किया जा रहा है। दसवीं की प्री बोर्ड परीक्षाएं 28 जनवरी तक और 12वीं की प्री बोर्ड परीक्षाएं 31 जनवरी तक टेक होम के रूप में संचालित होंगी। जिले के शासकीय और अशासकीय स्कूल के करीब 40 हज़ार छात्र प्री बोर्ड परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। कोरोना संक्रमण को देखते हुए 10वीं के छात्रों को दोपहर दो से 4 बजे तक और 12वीं के छात्रों को 12 से दो बजे तक बुलाया गया था। सभी उत्तर पुस्तिका के साथ दो विषयों के प्रश्न पत्र भी छात्र को दिए गए। जिसके पूर्ण करने के बाद छात्र अगले प्रश्न पत्र भी ले सकेंगे। इसकी सूचना स्कूलों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम के साथ ही मैसेज और फोन कर भी दी जा रही है।