प्रभारी कुलसचिव दीपेश मिश्रा के अनुसार 10 सितंबर को ओपन बुक एग्जाम के पेपर वेबसाइट में अपलोड किये थे।

जबलपुर (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): स्नातक और स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष के नियमित और स्वाध्यायी छात्रों के नतीजे 30 सितंबर के पहले जारी करने का दावा विवि की ओर से किया गया है। ओपन बुक्स एग्जाम में शामिल हुए 55 हजार छात्रों के नतीजे घोषित करने की तैयारियों में रादुविवि प्रशासन जुट गया है।
मूल्यांकन कार्य के लिए करीब 15 सौ से ज्यादा प्रोफेसरों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। परीक्षाओं के नतीजे तय समय पर घोषित करने जिला स्तर पर मूल्यांकन कार्य कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उत्तर पुस्तिकाएँ विवि तक बुलवाने के बजाय सीधे जिला स्तर पर मूल्यांकनकर्ताओं तक पहुँचाने का इंतजाम किया गया है।
इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह भी ऑनलाइन जुड़े और उन्होंने योजना से जुड़े 21 हितग्राही किसानों से चर्चा करके उनके प्रश्नों के उत्तर भी दिए। कृषि विवि के कृषि विज्ञान केन्द्र में शनिवार को किसान कल्याण योजना का शुभारंभ किया गया।