राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि । बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज के खिलाफ दिल्ली पुलिस लगातार अपनी जांच का दायरा बढ़ा रही है। एक्ट्रेस को एक बार फिर से पूछाताछ के लिए तलब किया गया है। जैकलीन को कल यानी 19 सितंबर को आर्खिक अपराध शाखा (EOW) में पेश होने का आदेश दिया गया है। इससे पहले जैकलीन को 14 सितंबर को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया था। इस दौरान सुकेश से जैकलीन की पहचान करवाने वाली पिंकी ईरानी भी पुलिस के सामने पेश हुईं। दोनों को आमने-सामने बिठाकर कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर मामले में पूछताछ की गई थी। इस मामले में अब तक जैकलीन और नोरा फतेही को भी पूछताछ के लिए आर्थिक अपराध शाखा में तलब किया जा चुका है। वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो नोरा और जैकलीन ही नहीं बल्कि अन्य चार अभिनेत्रियां भी सुकेश से मिलने जेल पहुंची थीं। कथित तौर पर निकिता तंबोली, चाहत खन्ना, सोफिया सिंह और अरुशा पाटिल ने ठग सुकेश चंद्रशेखर से जेल में मुलाकात की थी।