राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि | कहते हैं न कि अगर पार्टनर के बीच में प्यार है तो लड़ाई-झगड़ा और अनबन होना भी लाजमी है। परंतु ये अनबन हमारे प्यारे रिश्तों पर भारी न पड़ जाएं इसके लिए सॉरी बोलना, अपनी गलती मानना, माफ करना जैसे कई अस्त्र हैं। परंतु पार्टनर को गले लगाना ब्रह्मास्त्र माना जा सकता है। गले लगाने से कितने भी बड़े गिले शिकवे पलभर में दूर हो जाते हैं। दंपती, मां-बेटा, पिता-पुत्र, दोस्त या कोई भी रिश्ता हो, गले लगाने से अपनापन बढ़ जाता है। गले लगाने के कई वैज्ञानिक फायदे भी हैं। विशेषज्ञ कहते हैं कि गले लगाने से शरीर में डोपामाइन, सेरोटोनिन, आक्सीटोन हार्मोन रिलीज होते हैं। ये हार्मोन तनाव दूर करने में, अच्छा महसूस कराने में, खुश रखने में मदद करते हैं। इन दिनों वेलेंटाइन वीक चल रहा है। अविवाहित जोड़ों के साथ ही विवाहित जोड़े भी इसे खूब मस्ती के साथ मना रहे हैं। वेलेंटाइन वीक में सोमवार को लोग हग डे (आलिंगन दिवस) के रूप में मना रहे हैं। अगर आपके और पार्टनर के बीच में कुछ गड़बड़ है तो एक जादू की झप्पी सारी परेशानियों को दूर कर सकती है। आइटी कंपनी संचालक उज्जवल बाड़ेकर और गौरी बाड़ेकर की शादी पिछले साल मार्च में ही हुई है। यह इनकी लव मैरिज थी। उज्जवल बताते हैं कि गले लगाने से सारा तनाव और थकावट दूर हो जाती है। हमारी शादी का तीन दिन का कार्यक्रम था। अंतिम दिन रिसेप्शन हुआ और देर रात तक कार्यक्रम चला। सभी लोगों के मौजूद होने के चलते हम दोनों एक दूसरे से कई दिनों से ढंग से मिल नहीं पाए थे। मेरी इच्छा थी कि हम दोनों एक दूसरे को अच्छे से हग करें। परंतु फोटो शूट होने के बाद ही गौरी सोने चली गई। क्योंकि अगले दिन घर पर पूजा के लिए जल्दी उठना था। मैंने उसे मैसेज किया, मैसेज पर ही करीब एक घंटे तक हमारी बातचीत हुई। इसके बाद हम दोनों अच्छे से गले मिले और काफी देर तक एक साथ बैठे रहे। करीब 4 बजे हम लोग सोने गए थे।