राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि, सीधी। जादू टोना के शक में शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य के साथ मारपीट करने का मामला सामने में आया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। प्राचार्य की शिकायत पर सिहावल पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध किया है। घटना 29 दिसंबर की बताई जा रही है। पुलिस अधीक्षक डॉ रवींद्र वर्मा ने कहा कि जांच कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। वायरल हो रहा वीडियो बमुरी गांव का बताया जा रहा है। पीड़ित लाल बहादुर साकेत प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय सिहावल चौकी में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि रिंकू चतुर्वेदी, रावेंद्र साहू, युधिष्ठिर चतुर्वेदी और कलावती चतुर्वेदी ने कॉलेज से निकलने के दौरान गाड़ी रुकवा कर मुझे घसीटते हुए ले गए और मारपीट किए हैं। महिला कलावती ने कहा मैंने डायल-100 को सूचना दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिसकर्मी प्राचार्य को थाने ले गए। कुछ देर बाद छोड़ दिया। उनके खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। मैंने थाने में आवेदन देकर थाना प्रभारी से न्याय की गुहार लगाई है। वहीं सिहावल चौकी प्रभारी फूलचंद बागरी ने बताया कि 29 दिसंबर को महिला ने आवेदन दिया था। हम मामले की जांच कर रहे हैं।