माधोपुर तथा अंजनिया क्षेत्र के भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने दिए निर्देश
राष्ट्र आजकल / हीरा सिंह उईके / मंडला। कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने बुधवार को माधोपुर एवं अंजनिया क्षेत्र का भ्रमण करते हुए जल स्त्रोतों के क्लोरीनेशन, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव, स्टॉप डायरिया केम्पेन एवं राजस्व महाभियान के तहत किए जा रहे कार्यों का अवलोकन करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि पीएचई तथा पंचायत ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी, कर्मचारी सभी जल स्त्रोतों की नियमित जांच करें। जल स्त्रोत तथा उसके आसपास सफाई पर फोकस करें। भ्रमण के दौरान एसडीएम बिछिया हुनेन्द्र घोरमारे, सीएमएचओ डॉ. केसी सरौते, ईईपीएचई मनोज भास्कर सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
पानी निकासी की बेहतर व्यवस्था बनाएं
ग्राम माधोपुर के भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने नलजल योजना तथा जल के स्त्रोत का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देशित किया कि बारिश तथा ग्राम के निस्तारी पानी के निकास के लिए बेहतर व्यवस्था बनाएं। सुनिश्चित करें कि बारिश तथा निस्तारी पानी जल स्त्रोतों के निकट न जाए। कहीं भी पानी एकत्र न होने दें। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी कुओं की सफाई कराएं तथा उन्हें कवर करें। सुनिश्चित कोई भी बोरवेल खुला न रहे। कलेक्टर ने खेल मैदान को बेहतर बनाने के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए।
अस्पताल पहुँचकर जाना मरीजों का हाल
कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने स्वास्थ्य केन्द्र माधोपुर तथा अंजनिया में भर्ती उल्टी, दस्त के मरीजों से चर्चा करते हुए उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। इस दौरान कलेक्टर ने उन्हें समय पर दवाईयाँ ने तथा खानपान एवं स्वच्छता के प्रति सतर्क रहने की समझाईश दी। भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने स्वास्थ्य केन्द्रों में चिकित्सक सहित अन्य स्टॉफ तथा दवाईयों की उपलब्धता के बारे में जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
व्यक्तिगत तथा सामुदायिक स्वच्छता पर ध्यान दें
कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने माधोपुर तथा अंजनिया में ग्रामीणों से चर्चा करते हुए उन्हें व्यक्तिगत तथा सामुदायिक स्वच्छता के संबंध में विस्तार से समझाईश दी। उन्होंने कहा कि जलजनित बीमारियों से बचने के लिए स्वच्छता पर ध्यान देना आवश्यक है। कलेक्टर ने बताया कि सभी लोग अपने नाखून छोटे रखें तथा उन्हें नियमित रूप से साफ करें। खाने के पहले हाँथ साबुन से अच्छी तरह धोएं। भाजी तथा पŸोवाली सब्जियों का उपयोग न करें। पानी उबालकर छानकर पिएं। घर एवं आसपास में कचरा एकत्र न होने दें। कूलर, गमले, टायर आदि में एकत्र पानी हटाएं। उन्होंने उपस्थित लोगों से ग्राम की स्वच्छता में भी सहभागिता करने का आव्हान किया।
तहसील कार्यालय अंजनिया का निरीक्षण
भ्रमण के दौरान कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने तहसील कार्यालय अंजनिया का निरीक्षण करते हुए राजस्व महाभियान 2.0 के तहत किए गए कार्यों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने निर्देशित किया कि 30 जून 2024 की स्थिति में लम्बित सीमांकन, बटवारा, नामांतरण, नक्शा सुधार सहित अन्य सभी राजस्व प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित करें। नक्शा में सुधार की कार्यवाही करते हुए समस्त राजस्व अभिलेखों को त्रुटिरहित बनाएं। कलेक्टर ने राजस्व अभियान के दौरान संतोषजनक कार्य नहीं करने वाले पटवारियों के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए।