राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि | आपको भी इस बात से दिक्कत है कि ChatGPT इस्तेमाल करने के लिए आपको अकाउंट बनाना पड़ता है और लॉगिन करना पड़ता है तो आपके लिए गुड न्यूज है। जल्द ही ChatGPT को बिना अकाउंट भी इस्तेमाल किया जा सकेगा। ओपनएआई के इस कदम के बाद ChatGPT सभी के लिए उपलब्ध हो जाएगा। फिलहाल ChatGPT को इस्तेमाल करने के लिए अकाउंट की जरूरत होती है। ओपनएआई ने अपने एक ब्लॉग में कहा है कि ChatGPT इस्तेमाल करने के लिए अकाउंट बनाने की जरूरत नहीं होगी। ब्लॉग में कहा गया है कि इस फैसले के बाद 185 देशों के करीब 100 मिलियन लोगों को ChatGPT की मदद से कुछ नया सीखने का मौका मिलेगा। इसकी शुरुआत हो गई है यानी आप अभी से ही बिना अकाउंट ChatGPT को यूज कर सकते हैं OpenAI ने ब्लॉग में साफतौर पर कहा है कि यदि आप बिना अकाउंट बनाए ChatGPT का इस्तेमाल करते हैं तो आपके डाटा का इस्तेमाल एआई टूल को ट्रेंड करने में किया जाएगा। बिना अकाउंट ChatGPT को इस्तेमाल करने का नुकसान यह होगा कि आपके चैट सेव नहीं होंगे। जैसे ही आप साइट को बंद करेंगे आपकी चैट हिस्ट्री खत्म हो जाएगी। इसके अलावा वॉयस चैट, कस्टम इंस्ट्रक्शन जैसे फीचर्स नहीं मिलेंगे |