राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि । कार्तिक जल्द ही फिल्म ‘सत्य प्रेम की कथा’ में नजर आने वाले हैं। इसी क्रम में हाल ही में फिल्म की फर्स्ट लुक जारी दिया गया है। कुछ देर पहले ही सामने आए फिल्म के इस फर्स्ट लुक को अभिनेता कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। सामने आए फिल्म में इस फर्स्ट लुक में कार्तिक और कियारा बेहद रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं। इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, सत्तू और कथा। आज से शुरू हुई लव स्टोरी इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इस तस्वीर में कार्तिक बप्पा से आशीर्वाद लेते नजर आ रहे हैं। साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा,’ सत्या एक प्रेमकथा का शुभारम्भ, गणपति बप्पा मोरया।’ कार्तिक और कियारा की इस फिल्म का नाम पहले ‘सत्यनारायण की कथा’ था, लेकिन मेकर्स ने बाद में इसके नाम को बदल कर ‘सत्यप्रेम की कथा’ कर दिया। रिपोर्ट्स की मानें तो यह फिल्म एक म्यूजिकल लव स्टोरी होगी। इस फिल्म से अगले साल जून में सिनेमाघरों में दस्तक देने की उम्मीद की जा रही है।