राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि । वाराणसी (यूपी) की ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर छिड़े विवाद के बीच मध्यप्रदेश के भोपाल की जामा मस्जिद में शिव मंदिर होने का दावा किया गया है। शहर के बीचों-बीच चौक बाजार स्थित इस मस्जिद को भोपाल की पहली महिला शासिका कुदसिया बेगम ने 1832 से 1857 ई. के बीच बनवाई थी। इसे लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को भी ज्ञापन सौंपा गया है।
संस्कृति मंच कुदसिया बेगम की उर्दू में लिखी बुक को आधार बताया है। दावा है कि मस्जिद से पहले यह हिंदुओं के बैठने का सभा मंडप था। संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने बताया, मंदिर को तोड़कर मस्जिद का निर्माण कराया है। मुख्यमंत्री और गृह मंत्री से सर्वे कराने की मांग की गई है। इसे लेकर कोर्ट में पिटीशन लगानी की तैयारी है।
मस्जिद में मंदिर होने के दावे का यह मामला दिनभर सुर्खियों में रहा। संस्कृति बचाओ मंच ने कुदसिया बेगम द्वारा लिखी गई बुक का हवाला भी किया है। वहीं, मस्जिद से जुड़े अन्य दस्तावेज भी एकट्ठा किए हैं, जो कोर्ट में प्रस्तुत किए जाएंगे। याचिका के जरिए सर्वे कराने की मांग की जाएगी। वीर शिवाजी जागृति मंच के अध्यक्ष सुधीर माने ने बताया कि सर्वे कराने से तस्वीर साफ हो जाएगी। इसलिए सर्वे होना चाहिए।