राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि । जम्मू-कश्मीर के कुलगाम और अनंतनाग जिलों में अलग-अलग मुठभेड़ों में 6 आतंकवादी मारे गए हैं। ये सभी जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े थे। अभी तक 4 आतंकियों की पहचान हुई है, जिनमें 2 पाकिस्तानी और 2 स्थानीय हैं। पहली मुठभेड़ साउथ कश्मीर के अनंतनाग जिले के नौगांव शाहबाद में हुई, जिसमें एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया।
कश्मीर जोन के IG पुलिस विजय कुमार के मुताबिक, कुलगाम में पुलिस, सेना और CRPF की जॉइंट टीम ने एक सूचना पर तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान घिरने पर आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग कर दी।