जांच के बगैर की जा रही जांच रिपोर्ट तैयार , अपनी पंचायत की स्वयं जांच कर रहे पीसीओ

- Advertisement -
- Advertisement -

जांच के बगैर की जा रही जांच रिपोर्ट तैयार

अपने ही पंचायत की स्वयं जांच कर रहे पीसीओ

राष्ट्र आजकल/हीरा सिंह उईके/ जिला संवाददाता मंडला

मंडला:-जिले की नारायणगंज जनपद पंचायत में आये दिन अधिकारियों के तबादले होने के चलते मनमानी रवैया और भ्रष्टाचारीयों का राज जोरों पर चल रहा है।शासन की योजनाओं और शासकीय नियमावली की सौदेबाजी जोरों पर चल रही है वहीं जैसे ही कोई अधिकारी को कुछ समय का प्रभार सौंपा जाता है तो उनका एक ही जवाब होता है मैं अभी -अभी आया और मामला मेरे संज्ञान में नहीं है, मामले की जांच कराई जाएगी और इसी का फायदा जनपद पंचायत नारायणगंज के पीसीओ और सहायक ग्रेड अधिकारी कर्मचारियों द्वारा अपनाई जा रही नतीजा जनता के बीच त्राहि-त्राहि मची हुई है और मौजूद कर्मचारियों द्वारा चुप्पी साधे कोई बड़े हादसे का इंतजार किया जा रहा है। मामला जनपद पंचायत नारायणगंज के ग्राम पंचायत कूम्हा का है जहां नर्मदा घाट कूम्हा अपराध का अड्डा बना है जिसे जनपद के जिम्मेदारों एवं पीसीओ द्वारा भरपूर संरक्षण दिया जा रहा है। मामले को यात्रियों, ग्रामीणों तथा घाट में मौजूद आम जनता के साथ -साथ ग्राम पंचायत कूम्हा के सरपंच अखिलेश कुमार मरावी द्वारा स्वयं अपने पंचायत के लेटर पेड में एवं आये दिन समाचार पत्रों में मामले को लेकर ठेकेदार अमित पटेल के अपराधिक कारनामों का प्रकाशन एवं की शिकायत की गई है, परन्तु जिम्मेदारों ने अपनी निजी कमाई एवं हिस्सेदारी के लिए मामले को नजरंदाज किया गया है। कूम्हा सरपंच अखिलेश मरावी ने बताया कि ठेकेदार अमित पटेल ने अपने नुमाइंदों के साथ पंचायत में आकर कहा कि मेरे द्वारा जनपद में कमीशन पहुंचाया जाता है मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।*पीसीओ जेके पटेल ने बगैर जांच प्रतिवेदन के किया जांच*जनपद पंचायत के तत्कालिक मुख्य कार्यपालन अधिकारी रही शिवाली सिंग ने मामले की जांच को लेकर आदेशित किया था जिसमें अपनी रिश्तेदारी निभाते हुए ग्राम पंचायत कूम्हा के पीसीओ जेके पटेल द्वारा फर्जी तरीके से फोटो-विडियो एवं कागजों में फर्जी हस्ताक्षर कर जांच की कार्यवाही का खानापूर्ति कर दिया गया है। खानापूर्ति किये गए कागज में जिन लोगों को यात्री बनाकर हस्ताक्षर कराया गया है उनमें से अधिकांश लोग उक्त दिनांक को दूसरे जिले में शासकीय कार्यालयों में अपनी सेवा देते हुए पाए गए हैं और जिन लोगों के नाम पर हस्ताक्षर किए गए हैं वो अधिकांश लोग ठेकेदार अमित पटेल के रिश्तेदार हैं जो घर में बैठे-बैठे अपने हस्ताक्षर किए हैं। जनपद पंचायत नारायणगंज में पदस्थ पीसीओ जेके पटेल के विरुद्ध पहले भी भ्रष्टाचार को लेकर शिकायत किया गया है वहीं पीसीओ जेके ने अपनी निजी कमाई और हिस्सेदारी बटोरने को लेकर यह फर्जी जांच रिपोर्ट बनाकर मामले को रफा-दफा करने की कीमत बसूल रहे हैं मामले को लेकर जब पीसीओ जेके पटेल से दैनिक जग संवाद द्वारा बात की गई तो उन्होंने बताया कि मुझे जांच के लिए बोला गया था मैंने अकेले जाकर कागज में सबके नाम लिखकर और पूछताछ करके मौके की फोटो खींचकर आ गया था परन्तु जिम्मेदारों ने यह चूक कैसे कर दिया कि जिस पंचायत में जांच करने गये हैं उस पंचायत का कोई भी कर्मचारी अथवा जनप्रतिनिधि को जांच की खबर तक नहीं दी गई और हवा-हवाई जांच करके मामले को निपटाने की रणनीति तैयार कर लिया गया। जनपद पंचायत नारायणगंज के पीसीओ जेके पटेल ने यह जानबूझकर फर्जी जांच रिपोर्ट तैयार करने को लेकर इस कृत्य को अंजाम दिया गया है ताकि अपने रिश्तेदारों के कारनामों का पर्दाफाश ना हो जाए और जांच के नाम पर खानापूर्ति कर दिया जावे यह तो वही कहावत साकार होने वाली बात है कि ” सांप भी मर जाए और लाठी भी ना टूटे” पीसीओ जेके पटेल के इस भ्रष्टाचार का खुलासा तब हुआ जब उनके द्वारा फोटो एवं यात्रियों के मयहस्ताक्षर सूची प्रस्तुत किया गया जिसमें फोटो केमरा मोबाइल ठेकेदार अमित पटेल द्वारा खींचा गया है वहीं सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के विरुद्ध पीसीओ जेके पटेल ने फर्जी जॉच रिपोर्ट बनाने को लेकर ठेकेदार अमित पटेल एवं उसके नुमाइंदों को तत्काल सेफ्टी जैकेट पहनाकर फोटो खींचा गया है जिसकी जेके पटेल ने पूरी कीमत बसूल किया है और इसी बात को लेकर ठेकेदार अमित पटेल ने कूम्हा सरपंच श्री मरावी से स्पष्ट किया कि मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता मेरे द्वारा जनपद पंचायत में कमीशन पहुंचाया जाता है।*इनका कहना है*01–ठेकेदार अमित पटेल द्वारा आये दिन घाट में विवाद किया जाता है और गुणवत्ताहीन नाव का उपयोग कर यात्रियों की जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा है।*अखिलेश कुमार मरावी**सरपंच ग्राम पंचायत कूम्हा*02–मै अकेले जाकर कागज में लोगों के हस्ताक्षर कराकर एवं फोटो खींचकर जांच रिपोर्ट मेडम को भेज दिया हुं।*जे.के. पटेल पीसीओ**जनपद पंचायत नारायणगंज*03-मै अभी प्रभार में आया हुं, मुझे मामले की जानकारी नहीं मैं मामले की जांच कराता हूं।*उमेश सिंगरोरे प्रभारी सीईओ**जनपद पंचायत नारायणगंज*

- Advertisement -

Latest news

Casino Tournaments Compete for Massive Prizes at Black Diamond Casino_7

Casino Tournaments: Compete for Massive Prizes at SportsAndCasino Slotastic Casino is a favourite for many players all over the world and has made an enormous...
- Advertisement -

ज़रूर पढ़े

इंदौर: नाबालिग को हुआ पंजाब के लड़के से प्रेम, पबजी खेल से हुई थी दोनों की जान- पहचान, पहुँच गयी पंजाब उससे मिलने

परिजनों की गुमशुदगी की शिकायत पर; पुलिस ने कॉल डिटेल निकाली तो दस दिन बाद आरोपी और लड़की को इंदौर ले आई।...

कमलनाथ के नरसिंहपुर आगमन को लेकर करेली ब्लाक कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न

राष्ट्र आजकल/पूनम दीक्षित/ करेली नरसिंहपुर: 19 मार्च को विशाल आमसभामध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का 19 मार्च को...

सिंधिया: किसने क्या किया- क्या नहीं किया, कांग्रेस को खुद नहीं पता अपने नेताओं के बारे में

कांग्रेस खुद ही नहीं जानती कि उनके नेता ने क्या किया और क्या नहीं. कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले ज्योतिरादित्य...

Related news

Обзор формального веб-ресурса игорного заведения и одноруких бандитов

Обзор формального веб-ресурса игорного заведения и одноруких бандитов Казино казино онлайн поставляет пользователям удобный интерфейс, что дает возможность без труда находить необходимые игры и секции....

ten Better Real cash Online casinos to have United states Professionals inside the 2025

So it program is made for discovering some online game aspects and you can determining your requirements, whether you prefer highest otherwise lowest volatility...

12 000+ Casino Spiele gratis vortragen Exklusive Anmeldung

Zusätzlich man sagt, sie seien gesetzliche Beschränkungen genau so wie diese 5-Sekunden-Tage und weitere Vorgaben des den neuesten Glücksspielgesetzes berücksichtigt, damit unser Auswahl nach...

в казино онлайн 2025 стратегии бонусы и советы экспертов.893

Секреты успеха в казино онлайн 2025 - стратегии, бонусы и советы экспертов ...
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here