राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि | हमेशा से ही लोगों के बीच काफी लोकप्रिय रहा है और दर्शकों में अपनी पसंदीदा सीरियल देखने का काफी क्रेज होता है। दर्शक टीवी की दुनिया में इस कदर खो जाते हैं कि किसी भी सीरियल की कहानी और किरदारों से अपनी असल जिंदगी की तरह जुड़ जाते हैं। अक्सर दर्शकों को आकर्षित करने के लिए मेकर्स नए-नए ट्विस्ट लेकर आते ही रहते हैं, जिसकी वजह से दर्शकों को अगला एपिसोड देखने की एक्साइटमेंट बनी रहती है। ऐसा ही इस टीवी के टॉप पांच सीरियल्स में देखने को मिल रहा है। तो चलिए पढ़तें हैं आज का सीरियल अपडेट…

अनुपमा’ के आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि जहां एक तरफ पाखी अपनी मां से कपाड़िया मेंशन में रुकने के लिए बदतमीजी करती है, वहीं दूसरी तरफ उसे ढूंढता-ढूंढता वनराज भी वहां पहुंच जाएगा। वनराज कपाड़िया हाउस में भरपूर ड्रामा करता है, लेकिन फिर भी पाखी उसके साथ जाने को मना कर देती है। पाखी से तंग आकर वनराज उसे धमकी दे देता है कि वह अगर उसके साथ नहीं चली तो फिर कभी शाह हाउस नहीं आ पाएगी।