राष्ट्र आजकल। दिशा पाटनी नहीं जान्हवी कपूर ने चुना पहले ये स्टाइल, तस्वीरों में देखें किसका लुक है जबरदस्त दिशा पाटनी अपने जबरदस्त स्टाइल से हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। कभी बॉडीकॉन ड्रेस में परफेक्ट फिगर को फ्लांट करते तो कभी क्रॉप टॉप में मिड रीफ को दिखाते वो फैंस का दिल चुरा लेती है। इन दिनों एक बार फिर वो सुर्खियों में हैं। वजह है उनका हटके फैशन सेंस। एयरपोर्ट लुक के बाद डे आउटिंग के लिए निकली दिशा का हॉट लुक जमकर वायरल हो रहा है।
हालांकि ये पहला मौका नही है जब दिशा इस तरह के फैशन को फॉलो करते दिख रही हैं। इससे पहले भी फिल्म के प्रमोशन के दौरान दिशा चटकीले गुलाबी रंग के आर्म वार्मर के साथ सफेद क्रॉप टॉप और गुलाबी कैमोफ्लॉज प्रिंट के पैंट के साथ नजर आ चुकी हैं। जिसके साथ दिशा ने लेवेंडर कलर के स्नीकर चुने थे।
वहीं दिशा पाटनी से पहले इस आर्म वार्मर स्वेटर के साथ जान्हवी कपूर स्टाइल करते दिखी थीं। नियॉन ग्रीन कलर के टर्टल नेक आर्म वार्मर के साथ सफेद क्रॉप टॉप और सफेद स्कर्ट जिसकी हाई लो हेमलाइन और इलास्टिक जैसी डिजाइन थी। के साथ जान्हवी कपूर काफी खूबसूरत दिख रही थीं।