राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि । अक्सर दर्शक अपना काम-धाम छोड़कर सीरियल्स देखने बैठ जाते हैं। इस समय भी टीवी सीरियल्स में जमकर ट्विस्ट लाए जा रहे हैं। जहां एक तरफ अनुपमा की जिंदगी में नया तूफान आने तो तैयार है, वहीं अभिमन्यु और अक्षरा की जिंदगी भी काफी मुश्किलों से भरी दिखाई दे रही है। अनुपमा’ के आज के एपिसोड में आपके लिए भरपूर ड्रामा दिखाया जाने वाला है। आज के एपिसोड में अनुपमा को रोते देख अनुज अपना आपा खो देता है। वह शाह परिवार को लगातार अनुपमा की बेइज्जती करते देख आग बबूला हो उठता है।
वह वहां खड़े सब लोगों को अनुपमा पर गुस्सा करने के बजाय सोचने और समझने के लिए कहता है। लेकिन वनराज को यह रास नहीं आता और वह फिर कुछ उल्टा बोल पड़ता है। इसके बाद अनुज और वनराज की खूब लड़ाई हो जाती है। इतना ही नहीं वनराज अनुज को जान से मारने की धमकी भी दे देता है। सीरियल्स लंबे समय से लोगों की पहली पसंद थे, हैं और लगता है हमेशा ही रहेंगे क्योंकि इनकी कहानी में रोज लाए जाने वाले मसालेदार ट्विस्ट दर्शकों को अपनी ओर खींचते हैं। बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली फिल्मों की तरह ही दर्शकों में सीरियल्स का भी भरपूर क्रेज देखने को मिलता है।