राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि | वैसे तो इस हफ्ते हर भाषाओं में मिलाकर कुल 18 फिल्में रिलीज हो रही है। लेकिन ज्यादा चर्चा आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ और अक्षय कुमार की ‘रक्षाबंधन’ की हो रही है। ये फिल्मे दोनों कलाकारों के लिए बॉक्स ऑफिस पर चलना बहुत जरूरी है। आमिर खान की फिल्म का जहां लोग कड़ा विरोध कर रहे है वहीं अक्षय कुमार की पिछली फ्लाप फिल्मों को देखें, तो उनका भी करियर दांव पर लगा हुआ है। बता दें कि अद्वैत चंदन के डायरेक्शन में बनी ‘लाल सिंह चड्ढा’ में आमिर खान के अलावा करीना कपूर खान, मोना सिंह और नागा चैतन्य भी लीड रोल में नजर आएंगे। वहीं आनंद एल राय के डायरेक्शन में बनी ‘रक्षाबंधन’ में अक्षय कुमार के अलावा भूमि पेडनेकर, सादिया खतीब, सहजमीन कौर, दीपिका खन्ना और स्मृति श्रीकांत भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। निर्देशक अरिंदम की बंगाली फिल्म ‘ब्योमकेश होत्यामंचा’ और राज चक्रवर्ती की फिल्म ‘धर्माजुद्ध’ , निर्देशक तथागत मुखर्जी की फिल्म ‘भोतभोति’ 11अगस्त को रिलीज हो रही है। और शर्मिष्ठा चक्रवर्ती अभिनीत फिल्म ‘जॉनगॉम’ 12अगस्त को रिलीज हो रही है। ‘ब्योमकेश होत्यामंचा’ 1971 के नक्सली गतिविधियों की पृष्ठभूमि पर आधारित है। ‘धर्माजुद्ध’ राजनैतिक ड्रामा पर आधारित, फिल्म है। ‘भोतभोति’ रोमांटिक फिल्म और ‘जॉनगॉम’ ड्रामा फिल्म है। निर्देशक रतीश बाला कृष्णन की मलयालम फिल्म ‘नन ठान केस कोदू’ में गायत्री शंकर और कुंचाको बोबन लीड भूमिका में है। इस फिल्म के निर्माता संतोष टी क्रुविला है। खालिद रोहमान के निर्देशन में बनी फिल्म ‘थल्लूमाला’ में टोविनो थॉमस और कल्याणी प्रियदर्शन लीड रोल में हैं, इस फिल्म के निर्माता आशिक उस्मान है।रक्षा बंधन के अवसर पर इस वीक सिर्फ एक ही गुजराती फिल्म कोन पार्का कोन पोतना रिलीज हो रही है,जिसके निर्देशक हरसुख पटेल है।