राष्ट्र आजकल/इरफान अजीजुद्दीन/छतरपुर/ नौगाँव जनपद पंचायत नौगाँव मे कई वर्षों से पदस्थ और लापरवाह लेखापाल अनिल खरे जो हमेशा बिबादित कार्यशैली के लिये जाने जाते थे जिनको आखिरकार आदेशो का पालन नही करने पर प्रथम दृष्टया मे दोषी पाये जाने के कारण कलेक्टर छतरपुर संदीप जी आर द्वारा निलंबित किया गया है!
अधिकृत जानकारी के अनुसार उक्त लेखापाल को सांसद स्थानीय क्षेत्र बिकाश योजना की प्रथम किश्त की राशि को आहरण करते हुये बैंक खाते मे जमा कराने हेतु आदेशित किया गया था परन्तु लेखापाल अनिल खरे द्वारा आदेशो का पालन नही किया गया!