राष्ट्र आजकल/ लालजी राय/मानपुर उमरिया
उमरिया । शासन व्दारा प्रत्येक मंगलवार को जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित की जाती है, जिसमें जिले भर के दूरस्थ क्षेत्रों से ग्रामीण जन अपनी समस्याओं और मांगो को लेकर पहुंचते है, जहां पर कलेक्टर सहित अन्य जिला प्रमुख अधिकारी उनकी समस्यासओ को एक-एक करके सुनते हुए उनका निराकरण करते है।
जनसुनवाई में राम विशाल ग्राम कौडिया जनपद पंचायत करकेली से अपने दिव्यांग पुत्र तुलसीराम पाल उम्र 15 वर्ष को साथ लेकर पहुंचे थे। उन्होने बताया कि बेटे को दिव्यांग पेंशन का लाभ नही मिल पा रहा है । कलेक्टर ने उनकी समस्यायें सुनी तथा सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारी को तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। संबंधित अधिकारी व्दारा दिव्यांग पेंशन नही मिलने का कारण यूबीआईडी नही होना बताया गया । दिव्यांग को जिला पुर्नवास केंद्र उमरिया ले जाकर यूबीआईडी बनवाई गई तथा दिव्यांग पेंशन स्वीकृत करने की कार्यवाही प्रारंभ की गई । शीघ्र ही उन्हें दिव्यांग पेंशन का लाभ मिलने लगेगा । आवेदक व्दारा त्वरित कार्यवाही हेतु कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन को धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।