राष्ट्र आजकल/इरफान अजीजुद्दीन/ छतरपुर / प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मिशन नगरोदय अमृत 2.0 एवं स्वच्छ भारत मिशन 2.0 का भोपाल से वर्चुअली छतरपुर नगरीय निकाय विकास के लिए 1 करोड़ 57 लाख 85 हजार के विकास कार्यों के भूमि पूजन, लोकार्पण एवं हितलाभ का सिंगल क्लिक से वितरण सौगात दी। मुख्यमंत्री ने पूरे प्रदेश के लिए 21 हजार करोड़ से अधिक के विकास कार्य व हितलाभ का वितरण किया गया। पीओडूडा ने बताया कि यह कार्यक्रम जिले के सभी निकायों में आयोजित किये गये एवं मुख्यमंत्री द्वारा सभी निकायों के लिए लगभग 275 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण एवं हितलाभ वितरण किया गया।
कलेक्टर श्री संदीप जी आर के मुख्यआतिथ्य में दीप प्रज्ज्वलित कर जिला मुख्यालय पर शहर के आडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। सभी अतिथियों एवं हितग्राहियों के द्वारा मुख्यमंत्री के उद्बोधन को देखा एवं सुना गया। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष श्री मलखान सिंह, पूर्व नपा अध्यक्ष श्रीमती अर्चना सिंह और लालू लालवानी जी अभिषेक गणेश जी सहित, पीओडूडा श्री ओमपाल सिंह भदौरिया, डीपीसी, खाद्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं हितग्राही उपस्थित रहे। सभी अतिथियों के द्वारा स्कूली बच्चों को 5 एवं 10 किलो ग्राम के मूंग के पैकेट वितरित किये गए। अतिथियों द्वारा नगर पालिका शहरी क्षेत्र में वार्ड नंबर 01, 02, 03, 34 एवं 40 में रोड रेस्टोरेशन का कार्य 97.15 लाख रुपए की लागत से, कचरा प्रसंस्करण केंद्र में सेग्रीगेशन प्लेट फार्म शेड निर्माण कार्य 17.58 लाख रुपए, मोटे के महावीर मंदिर परिसर में ओपन शैड निर्माण कार्य 26.56 लाख रुपए, वार्ड नंबर 39 में डब्लूबीएम रोड एवं सीसी रोड निर्माण कार्य लागत 16.56 लाख रुपए की लागत से बनने वाले निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया गया।