राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि । जयपुर सहित प्रदेशभर में पेट्रोल और डीजल की दरों में शनिवार को फिर से वृद्धि हो गई है। पेट्रोल अब जयपुर में 97.72 रुपए प्रति लीटर और डीजल 89.98 रुपए प्रति लीटर हो गया है। शनिवार के लिए जो बढ़ोतरी की गई है वह पेट्रोल में 25 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 16 पैसे प्रति लीटर है। इसके कारण अब 100 रुपए में सिर्फ 1.03 लीटर पेट्रोल ही मिल रहा है।
पेट्रोल की शुक्रवार को दर 97.47 प्रति लीटर था और डीजल 89.82 रुपए प्रति लीटर था। जबकि शनिवार को दोनों की कीमत में ही बढ़ोतरी की गई है। इसके अलावा प्रीमियम पेट्रोल और डीजल की दरें भी बढ़ाई गई हैं। इससे अब पेट्रोल 100.50 रुपए और डीजल 93.65 रुपए प्रति लीटर हो गया है।