राष्ट्र आजकल / राहुल चौरसिया/जिला ब्यूरो मंडला: जिला मुख्यालय में सीवर लाइन का काम बड़े लापरवाही से किए जाने के कारण पूरा मंडला नगर धूल से सराबोर हो गया है।धुल के गुब्बारे से शहर वासियों का आवागमन में भारी परेशानियों हो रहीं हैं। ठेकेदार के द्वारा खुदाई वाले रास्ते में पानी का छिड़काव नहीं कराया जा रहा है, जिससे पूरा शहर धूल के कारण कोहरे के समान वातावरण बन गया है। राहगीरों को सांसों के माध्यम से धूल निगलने को मजबूर हैं। ठेकेदार के कर्मचारियों के द्वारा शहर के मार्गों को खुदाई कर व्यवस्थित पुराई ना कराने के कारण मार्गों में मिट्टी और गिट्टी फैले होने से आवागमन में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा। फैले गिट्टी और मिट्टी से दुर्घटना भी कारित हो सकती है। सबसे ज्यादा राहगीरों को धूल के गुब्बारे का सामना करना पड़ रहा है।शहर के दुकान मकान मालिक उड़ते धूल से भी भारी परेशान हैं। सीवर लाइन ठेकेदार की लापरवाही जिले आलाधिकारियों को नही दिखाई दे रहा है। समय-समय पर पानी का छिड़काव ना करने का नतीजा शहर वासियों को भोगना पड़ रहा है। सीवर लाइन के कारण पूरा शहर अस्त-व्यस्त हो गया है, और जिम्मेदार अधिकारी सीवर लाइन ठेकेदार के विरुद्ध कुछ भी कार्यवाही नहीं कर रहे हैं। आलाधिकारियों को जिले की जनता की कोई परवाह नहीं है।जिसके चलते ठेकेदार मनमानी करने पर उतारू है।