राष्ट्र आजकल/जमील साहब/बुरहानपुर/त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन-2021-22 अंतर्गत स्टैडिंग कमेटी के सदस्यों एवं अभ्यर्थियों के साथ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आज कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अघिकारी श्री प्रवीण सिंह एवं प्रेक्षक श्री शरद कुमार श्रोत्रिय की उपस्थिति में बैठक संपन्न हुई। इस अवसर पर जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोहित सिसोनिया, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शैलेन्द्र सिंह सोलंकी, अभ्यर्थियों सहित स्टैडिंग कमेटी के समस्त सदस्यगण मौजूद रहें। आयोजित बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने उपस्थितजनों को निर्वाचन संबंधी कार्यवाहियांँ, आचार संहिता एवं निर्देशों से अवगत कराया। उन्होंने उपस्थित अभ्यर्थियों को मतदान केन्द्रों की सूची, संवेदनशील मतदान केन्द्रों की जानकारी सहित होनेवाली आगामी गतिविधियों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक श्री शरद कुमार श्रोत्रिय द्वारा यह बात कही गयी कि प्रचार-प्रसार के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन तथा कोविड अनुरूप व्यवहार अपनायें। बैठक में अभ्यर्थियों को जिला निर्वाचन कार्यालय तथा कण्ट्रोल रूम के नंबर 07325-242025 से अवगत कराया गया। यह जानकारी दी गयी कि निर्वाचन संबंधी किसी भी प्रकार की कोई शिकायत या जानकारी हेतु इस नंबर पर प्राप्त की जा सकती हैं।