राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि ग्वालियर। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिला पंचायत व जनपद पंचायत सदस्य एवं पंच-सरपंचों के रिक्त पदों को भरने के लिए त्रि-स्तरीय पंचायतों के उपनिर्वाचन-2023 का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। त्रि-स्तरीय पंचायतों में 30 नवम्बर 2023 की स्थिति में रिक्त पदों की पूर्ति के लिए यह उपनिर्वाचन कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। जिले में ग्राम पंचायत बन्हेरी के सरपंच और विभिन्न ग्राम पंचायतों में रिक्त कुल 411 पंचों का उपचुनाव होगा। पंच पद का चुनाव मतपत्रों से और सरपंच का चुनाव ईवीएम से होगा। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार त्रि-स्तरीय पंचायतों के उपचुनाव के लिए शुक्रवार 15 दिसम्बर को संबंधित रिटर्निंग अधिकारी द्वारा निर्वाचन सूचना का प्रकाशन किया जाएगा। इसी दिन से नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। नामांकन की अंतिम तारीख 22 दिसम्बर नियत की गई है। नाम निर्देशन पत्रों की जांच 23 दिसंबर को होगी। नाम वापस लेने के लिए अंतिम तारीख 26 दिसम्बर निर्धारित है। इसी दिन चुनाव चिन्हों का आवंटन भी किया जाएगा। यदि आवश्यक हुआ तो 5 जनवरी को सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा। पंच पद की मतगणना 5 जनवरी को दोपहर 3 बजे के बाद मतदान केन्द्र पर होगी। सरपंच, जनपद व जिला पंचायत सदस्यों की मतगणना विकासखण्ड मुख्यालय पर 9 जनवरी को सुबह 8 बजे से होगी। इसी दिन सरपंच व जनपद पंचायत सदस्यों के मतों का सारणीकरण कर परिणाम की घोषणा भी की जाएगी। पंच पद की मतगणना का सारणीकरण व परिणाम की घोषणा 11 जनवरी को विकासखण्ड मुख्यालय पर की जाएगी। जिला पंचायत सदस्यों के मतों का जिला मुख्यालय पर सारणीकरण 11 जनवरी को सुबह 10:30 बजे होगा। साथ ही परिणाम की घोषणा भी 11 जनवरी को की जाएगी।